Saturday, January 28, 2017

सन् 2017 में शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले विशिष्ट ग्रह योग

जनवरी
    मासारम्भ में ता.03 को बुध अपनी वक्रावस्था मे मूल नक्षत्र के द्वितीय चरण मे प्रवेश करेगा,अतः यह स्थिति बिकवाली का एक अच्छा योग है, जिसके चलते सभी क्षेत्रों की कम्पनियों के शेयर पहले गिरेगें और कुछ समय मे बढ़ना शुरू होगें जेट एयर-लाईन्स, एस्सेल ग्रुप के शेयर्स, वीडियोकॉन, वोल्टास, टिस्को, एपटेक,रिलायंस, बिरला सनलाइफ, टाटा, सत्यम कम्प्यूटर, सिफी आदि के भावों में तेजी आयेगी। बैकिंग से जुड़े शेयर्स भी तेज होगें।   माह का पहला सप्ताह इसी प्रकार रहेगा। दूसरे सप्ताह मे बुध मार्गी होने के कारण शेयर मार्केट मे ठहराव आ जायेगा,अतः मिडकैप क्षेत्र के शेयरों में भी बिकवाली की आशंका है। इसमें एक बारगी मुनाफा कमा लेना निवेशकों के लिये उचित रहेगा, शेयर के भाव मिल जाने पर उन्हे निकाल देना उचित रहेगा। तीसरे सप्ताह मे संक्रान्ति का असर मार्केट मे रहेगा, सूर्यदेव की मकर संक्रान्ति ता.14 को 15 मुहुर्ती महर्घ पड़ रही है अतः आटो मोबाइल, मेटल मार्केट के शेयर्स अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजार संवेदी सूचकांक आधारित कम्पनियां सत्यम विप्रो सैमसंग वीडियोकॉन आदि के शेयर्स तेज हो सकते हैं, वही बैंकिग मे आई.सी.सी.आई, एच.डी.एफ.सी., एस.बी.आई., विजया बैंक आदि तेज होगे। स्वदेशी कम्पनियां भी मार्केट मे अपने प्रभाव से शेयर्स को बढ़ाने मे कामयाब रहेगी। मासान्त में धनु के शनि के प्रभाव के चलते निवेशकां को चाहिए कि इन शेयर्स मे विषेश रूचि लें आई.पी.सी.एल, अरविन्द मिल्स, रिलांयस ग्रुप, कैडबरी, नेस्लें, एस.बी.आई., आई.बी.पी., इनफोसिसनेट, एसी.सी.सी., माइक्रोसाफ्ट ,स्मालकैप, मिडकैप, निफ्टी, सैमसंग, एल.जी टिस्को, कोल्ड डिं्रक्स, और मादक पदार्थ बनाने वाली कम्पनीयों से जुडे़ शेयर्स में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। 
फरवरी
    माह की 2 ता. में मंगल का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के तृतीय चरण मे प्रवेश हो जाने के कारण बाजार हल्की मंदी मे रूख मे रहेगा,परन्तु जल्द ही शेयर मार्केट में तेजी लौटने लगेगी, अतः माह के प्रथम सप्ताह मे बाहरी कम्पनियां भारतीय मार्केट में प्रवेश करेंगी जिसके फल स्वरूप क्रूड ऑयल के घटने से, पेट्रोल, डीजल आदि के दाम भी घट सकते हैं। विदेशी कम्पनीयों के शेयर्स इन्फोसीस इन्टेल, माइक्रोसाफ्ट, एवं तकनीकी उपकरण बनाने वाली कम्पनीयों के शेयर्स मे अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। ता.12 को सूर्य देव की कुम्भ संक्रान्ति रविवासरीय 30 मुहुर्ती साम्यर्घ पड़ेगी अतः टेली मार्केट से जुड़ी कम्पनीयां, रिलायंस ग्रुप, रैनबैक्सी, रेडीज, टाटा ग्रुप, विप्रो, डाबर, बैजनाथ, बजाज, बिरला सनलाइफ, सत्यम कम्प्यूटर, (सिफी) आदि के भावों में मंदी दिखाकर तेजी आयेगी। माह के तीसरे सप्ताह मे बुध एवं मंगल का मिलाजुला प्रभाव पड़ेगा अतः बाजार को उठते-उठते अकस्मात् गिरायेगा। डाबर, रैनबैक्सी,, सिप्ला, हिन्दुस्तान लीवर, मैक्लीयाड्स कोर आदि शेयरों में मंदी दिखाई देगी। ए.सी.सी, अम्बुजा सीमेंट, आई.पी.सी.एल, आई.बी.पी., इनफोसिस में कुछ उतार-चढ़ाव के मध्य बाजार में तेजी रहेगी। आटो मोबाइल, साफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनीयों से सम्बन्धित शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। मासान्त में बुध का कुम्भ मे प्रवेश सौन्दर्य प्रसाधन, खाद्य सामग्री बनाने वाली कम्पनीयां, फनीर्चर, घरेलु उपकरण बनाने वाली कम्पनीयां से जुड़े शेयरों में निवेश करना उपयुक्त। टेलीकॉम मार्केट, स्टील मार्केट, सीमेन्ट मार्केट, रिलायंस ग्रुप के शेयर्स, बिरला सनलाइफ, टाटा, सत्यम कम्प्यूटर, सिफी आदि के शेयर अच्छे उतार चढ़ाव के बाद तेजी ही आयेगी, धैर्य से निवेश करें।
                   मार्च
    मासारम्भ मे ही शुक्र के वक्री हो जाने के कारण शेयर मार्केट  उतार-चढ़ाव लेता हुआ चलेगा यह समय किसी एक निर्णनायक स्थिति का नही है, अतः आपने जो भी निवेश इस बीच किया है उसकी बिकवाली हेतु आपको इन्तजार करना पड़ेगा। बैंकिग से जुड़े हुये शेयर्स खासकर एस.बी.आई., ईलाहाबाद बैंक, देना बैंक, बैंक आफ इण्डीया एक्सीस बैंक, एच.डी.एफ.सी, आई.सी.आई. के शेयर्स में तेजी देखने को मिल सकती है। माह के दूसरे सप्ताह में सूर्य देव की मीन संक्रान्ति 30 मुहुर्ती साम्यर्घ पड़ेगी जिस कारण शेयर बाजार एकदम से बैठकर धीरे-धीरे उपर उठने की चाल बनेगी मार्केट मे मंदी का एक अच्छा दबाव दिखाकर धीरे-धीरे मार्केट बढ़ना शुरू होगा, सोनी, चायनीज मार्केट बजाज आटो, टाटा टी, गोडरेज, वोलटॉस, सैमसंग, नेस्ले, मैकडावल बी.एस.एन.एल.आईडिआ, भारती, सैमसंग, एल जी, जी न्यूज, स्टार ग्रुप, आई टी से जुड़े शेयर्स में एक अच्छी मंदी आकर मार्केट मे धीरे से बढ़त बनना शुरू होगी इस बीच यदि आप चाहे तो निवेश कर सकते है, परन्तु ध्यान रहे कि शेयर्स मे निवेश मंदी का इंतजार करके सही मौके में करना उचित निर्णय रहेगा, नीचे के भाव में शेयर्स लें। माह के तीसरे सप्ताह मे शुक्र के प्रभावी होने से भौतिक वादी वस्तुओं को बनाने वाली कम्पनीयॉ, सीमेन्ट बनाने वाली कम्पनीयॉ, कन्सटॅ्रक्शन का कार्य करने वाली कम्पनीयॉ, आयात एवं निर्यात करने वाली कम्पनीयॉ फैशन व सौन्दर्य प्रसाधन के प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनीयॉ अपने शेयर्स के भाव का उपर ले जाने मे कामयाब रहेगी। मासान्त मे बिरला ए.बी.एन. लायड, रिलायंस ग्रुप, रैनबैक्सी,टाटाग्रुप, सीमेन्ट,स्टील सेक्टर, फाइनेन्स कम्पनियों के शेयर्स, पेट्रोलियम, आयरन, संचार माध्यम, कम्युनिकेशन आदि कम्पनियों से जुड़े शेयर्स में मंदी देखने को मिलेगी।
                अप्रैल
    माह के शुरूआती दौर मे शनि के वक्री हो जाने के कारण मार्केट में खींचातानी हो जायेगी शेयर मार्केट दुतर्फा चलेगा, मार्केट का रूख देखते हुए  खरीदारी करते वक्त एक बात का विशेष खयाल रखें कि मार्केट में भाव नीचे आने पर घबड़ाये नही क्योकि मार्केट अपने भाव को कवर कर लेगा। तारीख 10 को बुध भी इस माह को वक्री हो रहा है, स्थिति में अतः मार्केट में हीरो पेय पदार्थों को बनाने वाली कम्पनीयॉ वाहन बनाने वाली कम्पनीया (टाटा, मारूति, टोयोटा, हुण्डई, महिन्द्रा हॉण्डा,बजाज, सुजुकी, टी.वी.एस., हीरो) टाटा टी, गोडरेज, वोलटॉस, सैमसंग, नेस्ले, मैकडावल आदि शेयर्स में तेजी का रूख दिखेगा। माह के मध्य मे सूर्यदेव की मेष संक्रान्ति 45 मुहुर्ती समर्घ पड़ेगी अतः सेंसेंक्स के सुचकांक मे अकस्मात् मंदी का एक समय आयेगा मार्केट द्दीरे-द्दीरे ऊपर जायेगा। मासान्त मे आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कम्पनियों, बैंकिग सेक्टर, फिल्म बनाने वाली कम्पनियों, मशीनरी,  इलेक्ट्रानिक सेक्टर से जुड़ी कम्पनियों के शेयर्स बढ़ेगें।                                               मई
    मासारम्भ मे बुध के माग्री होने से मंदी रहेगी परन्तु यह माह विभिन्न ग्रहयोगों से तेजी प्रधान ही रहेगा, अतः मेडिसन टेल्को टिस्को, रिलायन्स ग्रुप, हिन्दुजा, हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड, प्रापर्टी लाइन से जुड़ी कम्पनीयों के शेयर्स, केमिकल्स आदि कम्पनियों के शेयर्स में विशेष उछाल आएगा। माह के दूसरे सप्ताह में सूर्यदेव की वृष संक्रान्ति 30 मुहुर्ती साम्यर्घ पड़ रही है,अतः शेयर मार्केट   नीचे आता दिखाई देगा। परन्तु आप विचलित न हों क्योंकि यह मंदी कुछ ही समय की है, इस बीच आप माइक्रोसाफ्ट, विप्रो, सैमसंग, एल. जी., ईरास, डॉ. रेडीज, जानसन एण्ड जानसन, अमेरिकी एवं एशियाई वित्तीय कम्पनियां, एस्सेल आदि शेयर्स मे  निवेश करें। माह के उत्तरार्ध मे बैंक सेक्टर, फाईनेन्स सेक्टर, व बीमा करने वाली कम्पनीयों के शेयर्स एल आई सी टेल्को हिन्दुस्तान लीवर केमिकल्स टाटा चाय व काफी, सीमेन्ट व इलेक्ट्रानिक्स कम्पनियों के शेयर्स में तेजी आयेगी। तेजड़ियों के लिये यह समय विशेष शुभ है। पुराने शेयर्स की बिकवाली कर सकते हैं।
जून
    मासारम्भ में ही शेयर-बाजार में अच्छी घटा-बढ़ी देखने को मिलेगी, विभिन्न ग्रह योगों के कारण झुकाव मन्दी की ओर ही रहेगा। ता.5 को मंगल, आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश करेगा, अतः जेट एयर-लाईन्स, ईण्डीगों, टाटा ग्रुप से जुड़े शेयर्स  एस्सेल ग्रुप के शेयर्स, वीडियोकॉन, वोल्टास, टिस्को, एपटेक, ए.बी.एन., सिप्ला आदि के शेयर्स मे बाजार में अच्छी मंदी देखने को मिल सकती है। मेडिकल कम्पनियों के शेयरों में मन्दी का बोल-बाला रहेगा। इस समय तेजी के शेयर्स यदि आप लेना चाहते हैं, तो आई.टी से जुड़े शेयर्स व बैकिंग शेयर्स तथा मेडिकल, कम्पनियों के शेयर्स में तेजी का सौदा आप कर सकते है। तारीख 10 को गुरू के माग्री होने से मंदी का रूख दुसरे सप्ताह भी बना रहेगा। तीसरे सप्ताह मे सूर्य देव की मिथुन संक्रान्ति पड़ रही है, अतः बैंक, स्टील, मोटर्स, टेली उद्योग, मशीनरी, काफी, सीमेन्ट, केमिकल्स, कम्प्यूटर आदि कम्पनियों के शेयरों में उछाल आएगा। मंदड़िए कमजोर पड़ जाएंगे, तेजड़िये अच्छा लाभ कमा सकते हैं। औद्यौगिक कम्पनियों के शेयरों की खरीद से आगे अच्छा लाभ मिलेगा। अतः तेजी का सौदा करना लाभप्रद रहेगा। नेट, एच सी एल, ओरियन्टल, हिन्डालको, हिन्दुजा, हिन्दुस्तान, टेस्को, पेन्टाकोर, इन्डेज आदि कम्पनियों के शेयर्स में सुधार संभव है।                                 जुलाई
    मासारम्भ मे मंगल एवं शुक्र के शुभ प्रभाव से यह माह सामान्य लाभकारी है। शेयर बाजार में घटा-बढ़ी का पूर्ण योग है। पेट्रालियम, केमिकल्स, खाद्यान्न सामग्री बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स, आयुर्वेदिक दवाईयां को बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स के भाव बढ़ेंगे। सिगरेट, व अन्य मादक पदार्थ बनाने वाली कम्पनीयों  चाय काफी केमिकल्स धारा, नेरोलक आदि कम्पनियों के शेयर्स गिरेगें। ता.11 को मंगल पुनर्वसु नक्षत्र के चतुर्थ चरण मे कर्क राशि मे प्रवेश करेगा अतः बैंक, एल आई सी, टिल्को, रिलायन्स, विप्रो आई सी आई सी आई वित्तीस संस्थाओं की बिकवाली अधिकांश शेयरों के सूचकांक ऊपर की ओर बढ़ेंगे। खाद्य पदार्थ, कोल्डड्रिंक स्टील सीमेन्ट टेक्सटाइल केमिकल आदि कम्पनियों के शेयर्स में उछाल आयेगा। सूर्यदेव कि कर्क संक्रान्ति ता.16 का पड़ेगी अतः पिछले सप्ताह आयी तेजी का रूख कमजोर पड़ जायेगा। अचानक बाजार में स्थिरता का माहौल बन जाएगा। दूर संचार, स्टेशनरी, मेडिसन, चाय, टाटा गु्रप ,हिन्दुस्तान लीवर, वित्तीय कम्पनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज की जाएगी। जो कि मासान्त तक रहेगी।
                अगस्त
मासारम्भ में ग्रहों के अशुभ प्रभाव से अधिकांश शेयरों में गिरावट आयेगी। इस समय आपको धैर्य से काम लेना होगा।  रिलायन्स, टिस्को केमिकल्स, टाटाग्रुप, बैकिंग, एच.एम.टी., विजया बैंक, के.शेयरों, ए.बी.एन. लायड, गोदरेज, सैमसंग, एन.टी.पी.सी., एम.टी.एन.एल, एस्सेल ग्रुप, जी टी.वी. आदि शेयर्स मे अच्छी मंदी देखने को मिलेगी। खाद्यान्य, रसायन, बैंक, बीमा कम्पनियों के शेयर्स में घटा-बढ़ी का चांस मिलेगा। इसका लाभ तेजड़िये उठा सकते हैं। माह के दूसरे व तीसरे सप्ताह मे बुध के वक्री होने से सेंसेक्स में ज्यादा चाल देखने को तो नहीं मिलेगी पर विशेष कर मशीनरी, काफी, सीमेन्ट, केमिकल्स, बैंक, बीमा पालिसी, स्टील, सुगन्ध, खाद्य पदार्थ मद्रास सीमेन्ट, एम.टी.एन.एल., एन.आई.,आई.टी, रेमण्ड आदि  शेयर्स मे विशेष तेजी का रूख रहेगा। तीसरे सप्ताह मे सूर्यदेव कि सिंह संक्रान्ति पड़ेगी जो मार्केट को ठहरा देगी मार्केट सुस्त पड़ जायेगा अतः ये समय बहुत सोच समझकर निवेश करने वाला है, वाहन बनाने वाली कम्पनीयों के शेयर्स से गिरावट दर्ज की जोयेगी, मशीनरी, टेक्सटाइल, चाय, टेल्को, एल.एम.एल.स्टेशनरी, मेडिसिन, आदि कम्पनियों के शेयर्स में हल्का उछाल आएगा। तेजड़िए कुछ समय बाद ही मार्केट मे हावी होंगे, लेकिन एक बात का विशेष ख्याल रखें, सटोरियों को बहुत सतर्कता से व्यापार करना चाहिए। बाजार की चाल दुतर्फा होगी। चौथे अंतिम सप्ताह में शनि के माग्री होने से अद्दिकांश शेयरों का सूचकांक तेजी को द्दीरे-द्दीरे खत्म करते नजर आयेगें, इसके अतिरिक्त तकनीकी उपकरण बनाने वाली कम्पनीयों कम्प्यूटर, खाद्य पदार्थ बनाने वाली कम्पनीयों व गृहपयोगी वस्तुओं को बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स में गिरावट आयेगी।
                सितम्बर
    मासारम्भ में बुध के माग्री होने से मंदी का रूख बना रहेगा  हिंडाल्को, निफ्टी, मेटल से जुड़े शेयर, रिलायंस इण्डस्ट्रीज आदि बैंकिग में विजया, यू.टी.आई, एच.डी.एफ.सी, पी.एन.बी., डॉ. रेडीज, डाबर, बैजनाथ, आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स में अच्छा गिरावट देखने को मिलेगी। तारीख 12 को गुरू तुला राशि मे प्रवेश करेगा अतः मार्केट को सुधारने का कार्य करेगा जिसके फलस्वरूप  आयरन सेक्टर के शेयर्स, प्लास्टिक सेक्टर, मशीनरी, मेटल सेक्टर, रेडीमेड गारमेन्ट्स सेक्टर, टेलीकॉम सेक्टर आदि शेयर्स में तेजी देखने को मिलेगी। तीसरे सप्ताह मे सूर्यदेव की कन्या संक्रान्ति पड़ेगी अतः हिंडाल्को, निफ्टी, मेटल से जुड़े शेयर, रिलायंस इण्डस्ट्रीज आदि बैंकिग में विजया, यू.टी.आई, एच.डी.एफ.सी, पी.एन.बी आदि पर डॉ. रेडीज, डाबर, बैजनाथ, आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। एल.एन.टी., डाबर, विप्रो, एल.जी, वीडियोकान, सैमसंग, एल.जी, बी.पी.एल.,भारती आदि कम्पनियों के शेयर्स के भाव कुछ हद तक बढ़ जायेंगे। मासान्त तक तेजी पर उम्मीद से कम शेयर मार्केट मे बनी रहेगी।   
अक्टूबर
    मासारम्भ में ही बाजार का रूख गरम रहेगा। वाहन, उद्योग, मशीनरी, चाय, टेल्को, रिलायन्स एल एम एल, मेडिसिन आदि कम्पनियों के शेयर्स में उछाल आयेगा। ता.3 को  योग तेजी कारक हैं बाजार में मंदड़िए विचलित न हों क्योंकि 5 से 8 तक मंदी का योग भी है। दुसरे सप्ताह मे डाबर, डा. रेबीज, जानसन एण्ड जानसन, आदि कम्पनियों के शेयर्स में उछाल आएगा।  केमिकल्स, औद्योगिक बैंक, स्टील, सुगन्ध, टेली उद्योग मशीनरी काफी सीमेन्ट आदि कम्पनियों के शेयर्स में गिरावट आएगी, अतः पुराने शेयर्स की बिकवाली के लिये यह सप्ताह शुभ नहीं है। ता.17 को सूर्यदेव की तुला संक्रान्ति पड़ रही है अतः शेयर खरीदने का माकूल समय है, आप खरीदारी कर सकते हैं, सूचना प्रौद्योगिकी, बी.एस.एन.एल., एम.टी.एन.एल, विदेशी मुद्रा में गिरावट, व्याज दरें तेज, बैंकिंग, आई.टी, इलेक्ट्रानिक वस्तुवों को बनाने वाली सभी कम्पनीयों के शेयर्स में तेजी का योग बनता है। माह के अंतिम सप्ताह में शेयर्स के भाव धीरे-धीरे कवर करना शुरू कर देंगे, मार्केट में तेजी का प्रभाव दिखने लगेगा, इस बीच विशेष रूप से  टेल्को, टिस्को, रिलायंस, कॉटन, गारमेन्ट्स बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स, रासायनिक पदार्थों में एवं गृहोपयोगी वस्तुओं को बनाने वाली में कम्पनियों के शेयर्स में खास तेजी देखने को मिलेगी।
नवम्बर
    मासारम्भ में औद्योगिक कम्पनियों कें शेयर्स में विशेष गिरावट आयेगी। ता 3 को मंगल हस्त नक्षत्र के द्वितीय चरण में प्रवेश करेगा, टाटा विप्रो, सत्यम, एल आई सी हिन्दुस्तान लीवर टेल्को आदि कम्पनियों के शेयर्स में मन्दी रहेगी। मँदड़िए अच्छा लाभ उठा सकते हैं। ता.4,5,6,8,9 ये तारीखें भी मँदी-कारक हैं। ता.10 से 15 तक शुक्र एवं गुरू का प्रभाव मार्केट मे रहेगा अतः टाटा ग्रुप, संगीत के उपकरण बनाने वाली, कृषि से जुड़े उपकरण बनाने वाली, बड़े वाहनो के टायर  बनाने वाली, मकान बनाने मे इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को बनाने वाली, कागज, स्टेशनरी, विप्रो, सत्यम्, एल आई सी हिन्दुस्तान लीवर टेल्का आदि के शेयर्स में जबरदस्त तेजी का योग है, ता.16 को सूर्यदेव की वृश्चिक संक्रान्ति पड़ेगी अतः मेडिकल कम्पनियों के शेयर्स, सिप्ला, रैनबैक्सी, कोर, मंदड़िए अगर सम्भलकर न चले तो 15 दिन की कसर दो-चार दिन में पूरी हो जायेगी। यह तेजी का रूख मास के तीसरे सप्ताह तक कायम रहेगा, मास के मध्य में चढ़ी हुई तेजी अच्छा रूख लेकर चलेगी और माह के अन्त में एकदम स्थिर स्थिति में आ जायेगी, अतः पुराने स्टाक को माह के चौथे सप्ताह में निकाल सकते हैं। तेजड़िए अच्छा लाभ उठा सकते हैं। 
दिसम्बर
    मासारम्भ में तारीख 3 को बुध वक्री होने से बाजार में काफी, चाय, बनाने वाली कम्पनी जैसे टाटा टी, नेस्ले, लिप्टन, आदि के शेयर्स बढ़ेगें। दूसरे सप्ताह मे गुरू के प्रभावी होने से भौतिक वादी वस्तुओं को बनाने वाली कम्पनियों, सफाई करने के उपकरण बनाने वाली कम्पनियों  कोल्डड्रिंक सीमेन्ट, स्टील, टेक्सटाइल, कपास, औद्योगिक कम्पनियों में तेजी का रुख रहेगा। मार्केट मे तेजड़िये प्रबल पड़ जाएंगे। माह के तीसरे सप्ताह में मार्केट में 15 को सूर्य देव की धनु की संक्रान्ति पड़ेगी ज्यादा खास तेजी तो नही ला पायेगी पर शेयर बाजार में तेजी का असर पैदा कर देने में कामयाब रहेगी। निवेश करते समय एक बात का ख्याल रखे की किसी भी एक सेक्टर के शेयर्स न खरीदें, अलग-अलग सेक्टर के शेयर्स मे निवेश करें। वर्षान्त मे बजाज, रिलायन्स ग्रुप, विदेशी कम्पनियों के शेयर्स, लेदर का कार्य करने वाली कम्पनियों के शेयर्स टेस्को, एल आई सी आदि में तेजी, मेडिकल्स, कम्पनियों के शेयर्स में मंदी का रूख रहेगा। बिकवाली के दबाव के कारण अनिश्चितता का माहौल बन सकता है। जिससे बाद मे बाजार टूटना प्रारम्भ हो जायेगा। सटोरियों को बेचान और संस्थागत समर्थन न रहने से अनेक शेयरों के भाव काफी धराशायी होंगे। आप वर्ष के अंत मे निवेश इन शेयर्स मे कर सकते है-सीप्ला, रैनबैक्सी, अरविन्द मिल्स, कैडबरी, फेसबुक आई पी ओं, एयरटेल, टाटा टेस्को, सैमसंग, रिलांयस इन्फ्रा, रिलांयस पावर व बैंकिंग सेक्टर मे, एस.बी.आई., एच.डी.एफ.सी., ऐक्सिस।
   नोटः- यद्यपि इस Blog  में प्रत्येक लेख लिखते समय ज्योतिषशास्त्र को आधार मानकर लिखा गया है। फिर भी निवेशकों को एवं व्यापारियों को चाहिये वे बुद्धि से कार्य करें। किसी भी हानि के लिये सम्पादक-लेखक प्रकाशक कतई जिम्मेदार न होंगे। किसी भी विवाद का निपटारा कानपुर न्यायालय के अन्तर्गत मान्य होगा।     डॉ. विजय त्रिपाठी ‘विजय’

No comments:

Post a Comment