Wednesday, June 19, 2013

मानव जीवन के लिए ज्योतिष आवश्यक क्यों ?

मानव जीवन और ज्योतिष का अभिन्न सम्बन्ध है , ज्योतिष विज्ञान का एकमात्र लक्ष्य मानव की आत्मा का विकास करके , उसे परम तत्व में निहित कर देना , या दूसरे शब्दों , मानव को दैहिक , दैविक , भौतिक इन त्रय तापों से रक्षित करना . दर्शन , सांख्य , विज्ञान आदि सभी का एक मात्र ध्येय विश्व की गूढ़ पहेली को सुलझाना एवं मानव जीवन को सामर्थ्यवान व सुखमय बनाना है...ज्योतिष भी विज्ञान होने के कारण इस अखिल ब्रह्माण्ड के रहस्य को उजागर करने का प्रयत्न करता है ...मनुष्य का वर्तमान जीवन उसके पूर्व संकल्पों , कामनाओं और कृत्यों का परिणाम है . तथा इस जीवन में वह जैसे कृत्य आदि करता है उसे वैसा ही परिणाम मिलता है ...पूर्ण प्राणमय, मनोमय, प्रकाशरूप , एवं समस्त कामनाओं और विषयों के अधिष्ठान भूत ब्रह्म का साक्षात ज्योतिष विज्ञान के सहयोग से शीघ्र मिलता है ... संक्षिप्त में इसलिए ज्योतिष मानव जीवन के लिए आवश्यक है.....

No comments:

Post a Comment